परंपरा

कलमें लगना जानते हो तो जरुर लगाओ मगर ऐसी कि फलो में अपनी मिट्टी का स्वाद रहे...

4 600x350

परंपरा को अंधी लाठी से मत पीटो

उसमें बहुत कुछ है

जो जीवित है

जीवन दायक है

जैसे भी हो

ध्वंस से बचा रखने लायक है

 

पानी का छिछला होकर

समतल में दौड़ना

यह क्रांति का नाम है

लेकिन घाट बांध कर

पानी को गहरा बनाना

यह परम्परा का नाम है

 

परम्परा और क्रांति में

संघर्ष चलने दो

आग लगी है, तो

सूखी डालों को जलने दो

 

मगर जो डालें

आज भी हरी हैं

उन पर तो तरस खाओ

मेरी एक बात तुम मान लो

 

लोगों की आस्था के आधार 

टुट जाते है

उखड़े हुए पेड़ो के समान

वे अपनी जड़ों से छूट जाते है

 

परम्परा जब लुप्त होती है

सभ्यता अकेलेपन के

दर्द मे मरती है

कलमें लगना जानते हो

तो जरुर लगाओ

मगर ऐसी कि फलो में

अपनी मिट्टी का स्वाद रहे

 

और ये बात याद रहे

परम्परा चीनी नहीं मधु है

वह न तो हिन्दू है, ना मुस्लिम

DISCUSSION

blog comments powered by Disqus

सबसे लोकप्रिय

poet-image

तुम और मैं

तुम तुंग - हिमालय - श्रृंग और मैं चंचल-गति सुर-सरिता ...

poet-image

तुम हमारे हो

नहीं मालूम क्यों यहाँ आया ठोकरें खाते हु‌ए दिन बीते। उठा तो पर न सँभलने पाया गिरा व रह गया आँसू पीते ...

poet-image

लू के झोंकों झुलसे हुए थे जो

लू के झोंकों झुलसे हुए थे जो, भरा दौंगरा उन्ही पर गिरा ...

poet-image

स्नेह-निर्झर बह गया है

स्नेह-निर्झर बह गया है ! रेत ज्यों तन रह गया है ...

poet-image

गहन है यह अंधकारा

गहन है यह अंधकारा; स्वार्थ के अवगुंठनों से हुआ है लुंठन हमारा ...

ad-image