विपदा से मेरी रक्षा करना

भले मेरी सहायता न जुटे अपना बल कभी न टूटे, जग में उठाता रहा क्षति और पाई सिर्फ़ वंचना तो भी मन में कभी न मानूँ क्षय ...

20110521at190818 600x350

ध्यान

विपदा से मेरी रक्षा करना

मेरी यह प्रार्थना नहीं,

विपदा से मैं डरूँ नहीं, इतना ही करना।

 

दुख-ताप से व्यथित चित्त को

भले न दे सको सान्त्वना

मैं दुख पर पा सकूँ जय।

 

भले मेरी सहायता न जुटे

अपना बल कभी न टूटे,

जग में उठाता रहा क्षति

और पाई सिर्फ़ वंचना

तो भी मन में कभी न मानूँ क्षय।

 

तुम मेरी रक्षा करना

यह मेरी नहीं प्रार्थना,

पार हो सकूँ बस इतनी शक्ति चाहूँ।

 

मेरा भार हल्का कर

भले न दे सको सान्त्वना

बोझ वहन कर सकूँ, चाहूँ इतना ही।

 

सुख भरे दिनों में सिर झुकाए

तुम्हारा मुख मैं पहचान लूंगा,

दुखभरी रातों में समस्त धरा

जिस दिन करे वंचना

कभी ना करूँ, मैं तुम पर संशय।



(गीतांजलि से. मूल बांग्ला से अनुवाद : रणजीत साहा)

DISCUSSION

blog comments powered by Disqus

सबसे लोकप्रिय

poet-image

तुम और मैं

तुम तुंग - हिमालय - श्रृंग और मैं चंचल-गति सुर-सरिता ...

poet-image

तुम हमारे हो

नहीं मालूम क्यों यहाँ आया ठोकरें खाते हु‌ए दिन बीते। उठा तो पर न सँभलने पाया गिरा व रह गया आँसू पीते ...

poet-image

लू के झोंकों झुलसे हुए थे जो

लू के झोंकों झुलसे हुए थे जो, भरा दौंगरा उन्ही पर गिरा ...

poet-image

स्नेह-निर्झर बह गया है

स्नेह-निर्झर बह गया है ! रेत ज्यों तन रह गया है ...

poet-image

गहन है यह अंधकारा

गहन है यह अंधकारा; स्वार्थ के अवगुंठनों से हुआ है लुंठन हमारा ...

ad-image