मैं कब से ढूँढ़ रहा हूँ

किस का आलोक गगन से रवि शशि उडुगन बिखराते? किस अंधकार को लेकर काले बादल घिर आते? उस चित्रकार को अब तक मैं देख नहीं पाया हूँ ...

Bhagwati charan verma 600x350.jpg

भगवतीचरण वर्मा

मैं कब से ढूँढ़ रहा हूँ

अपने प्रकाश की रेखा

तम के तट पर अंकित है

निःसीम नियति का लेखा

 

देने वाले को अब तक

मैं देख नहीं पाया हूँ,

पर पल भर सुख भी देखा

फिर पल भर दुख भी देखा।

 

किस का आलोक गगन से

रवि शशि उडुगन बिखराते?

किस अंधकार को लेकर

काले बादल घिर आते?

 

उस चित्रकार को अब तक

मैं देख नहीं पाया हूँ,

पर देखा है चित्रों को

बन-बनकर मिट-मिट जाते।

 

फिर उठना, फिर गिर पड़ना

आशा है, वहीं निराशा

क्या आदि-अन्त संसृति का

अभिलाषा ही अभिलाषा?

 

अज्ञात देश से आना,

अज्ञात देश को जाना,

अज्ञात अरे क्या इतनी

है हम सब की परिभाषा?

 

पल-भर परिचित वन-उपवन,

परिचित है जग का प्रति कन,

फिर पल में वहीं अपरिचित

हम-तुम, सुख-सुषमा, जीवन।

 

है क्या रहस्य बनने में?

है कौन सत्य मिटने में?

मेरे प्रकाश दिखला दो

मेरा भूला अपनापन ।

DISCUSSION

blog comments powered by Disqus

सबसे लोकप्रिय

poet-image

खेलूँगी कभी न होली

खेलूँगी कभी न होली उससे जो नहीं...

poet-image

सब बुझे दीपक जला लूं

सब बुझे दीपक जला लूं घिर रहा तम...

poet-image

पत्रोत्कंठित जीवन का विष बुझा हुआ है

पत्रोत्कंठित जीवन का विष बुझा हुआ...

poet-image

हो कहाँ अग्निधर्मा नवीन ऋषियों

कहता हूँ¸ ओ मखमल–भोगियों। श्रवण...

poet-image

धूप सा तन दीप सी मैं

धूप सा तन दीप सी मैं!  उड़ रहा...

ad-image