शोला था जल-बुझा हूँ, हवायें मुझे न दो

जो ज़हर पी चुका हूँ तुम्हीं ने मुझे दिया अब तुम तो ज़िन्दगी की दुआयें मुझे न दो ...



शोला था जल-बुझा हूँ हवायें मुझे न दो 

मैं कब का जा चुका हूँ सदायें मुझे न दो

 

जो ज़हर पी चुका हूँ तुम्हीं ने मुझे दिया 

अब तुम तो ज़िन्दगी की दुआयें मुझे न दो 

 

ऐसा कहीं न हो के पलटकर न आ सकूँ 

हर बार दूर जा के सदायें मुझे न दो 

 

कब मुझ को ऐतेराफ़-ए-मुहब्बत न था "फ़राज़"

कब मैं ने ये कहा था सज़ायें मुझे न दो

DISCUSSION

blog comments powered by Disqus

सबसे लोकप्रिय

poet-image

हो कहाँ अग्निधर्मा नवीन ऋषियों

कहता हूँ¸ ओ मखमल–भोगियो। श्रवण...

poet-image

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी आप...

poet-image

अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी

हमने खोला आलमारी को, बुला रहे हैं...

poet-image

भारत महिमा

हमारे संचय में था दान, अतिथि थे...

poet-image

लू के झोंकों झुलसे हुए थे जो

लू के झोंकों झुलसे हुए थे जो, ...

ad-image