गीत बनकर मैं मिलूँ

झलमलाती नील तारों से जड़ी साड़ी फबी है। गूँथ कर आकाश-गंगा मोतियों के हार लाई, पहिन कर रजनी उसे निज वक्ष पर कुछ मुस्कुराई। चित्र अंकित कर रही धरती सरित के तरल पट पर ...

Dwarika prasad maheshwaree 600x350.jpg

द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

गीत बनकर मैं मिलूँ यदि रागिनी बन आ सको तुम।

 

सो रहा है दिन, गगन की गोद में रजनी जगी है,

झलमलाती नील तारों से जड़ी साड़ी फबी है।

गूँथ कर आकाश-गंगा मोतियों के हार लाई,

पहिन कर रजनी उसे निज वक्ष पर कुछ मुस्कुराई।

चित्र अंकित कर रही धरती सरित के तरल पट पर,

समझ यह अनुचित, समीरण ने हिलाया हाथ सत्वर।

इस मिलन की रात का प्रिय

चित्र बनकर मैं मिलूँ रेखा अगर बन आ सको तुम।

 

जा रही है रात, आया प्रात कलियाँ मुस्कराईं,

मधुप का गुंजन-निमंत्रन सुन झुकीं कलियाँ, लजाईं।

कान में कुछ कह गया, कह बह गया चुपके समीरण,

रश्मियाँ आईं उतर, भर गाँग कलियों की मगन मन।

झूमती तरु-डालियों ने मधुर मंगल गीत गाए,

धरणि ने स्वागत किया नवयुग्म का, मोती लुटाए।

इस विहँसते प्रात में प्रिय,

फूल बनकर मैं खिलूँ यदि गंध बनकर आ सको तुम।

DISCUSSION

blog comments powered by Disqus

सबसे लोकप्रिय

poet-image

खेलूँगी कभी न होली

खेलूँगी कभी न होली उससे जो नहीं...

poet-image

सब बुझे दीपक जला लूं

सब बुझे दीपक जला लूं घिर रहा तम...

poet-image

पत्रोत्कंठित जीवन का विष बुझा हुआ है

पत्रोत्कंठित जीवन का विष बुझा हुआ...

poet-image

हो कहाँ अग्निधर्मा नवीन ऋषियों

कहता हूँ¸ ओ मखमल–भोगियों। श्रवण...

poet-image

धूप सा तन दीप सी मैं

धूप सा तन दीप सी मैं!  उड़ रहा...

ad-image