मानव

युग युग की उस तन्मयता को कल्पना मिली संचार मिला ...

Bhagwati charan verma 600x350.jpg

भगवतीचरण वर्मा

जब किलका को मादकता में

हंस देने का वरदान मिला

जब सरिता की उन बेसुध सी

लहरों को कल कल गान मिला

 

जब भूले से भरमाए से

भर्मरों को रस का पान मिला

तब हम मस्तों को हृदय मिला

मर मिटने का अरमान मिला।

 

पत्थर सी इन दो आंखो को

जलधारा का उपहार मिला

सूनी सी ठंडी सांसों को

फिर उच्छवासो का भार मिला

 

युग युग की उस तन्मयता को

कल्पना मिली संचार मिला

तब हम पागल से झूम उठे

जब रोम रोम को प्यार मिला

DISCUSSION

blog comments powered by Disqus

सबसे लोकप्रिय

poet-image

खेलूँगी कभी न होली

खेलूँगी कभी न होली उससे जो नहीं...

poet-image

सब बुझे दीपक जला लूं

सब बुझे दीपक जला लूं घिर रहा तम...

poet-image

पत्रोत्कंठित जीवन का विष बुझा हुआ है

पत्रोत्कंठित जीवन का विष बुझा हुआ...

poet-image

हो कहाँ अग्निधर्मा नवीन ऋषियों

कहता हूँ¸ ओ मखमल–भोगियों। श्रवण...

poet-image

धूप सा तन दीप सी मैं

धूप सा तन दीप सी मैं!  उड़ रहा...

ad-image