रुपसि तेरा घन-केश पाश!

रुपसि तेरा घन-केश पाश! श्यामल श्यामल कोमल कोमल, लहराता सुरभित केश-पाश ...!

Mahadevi varma 1 600x350.jpg

रुपसि तेरा घन-केश पाश!

श्यामल श्यामल कोमल कोमल,

लहराता सुरभित केश-पाश!

 

नभगंगा की रजत धार में,

धो आई क्या इन्हें रात?

कम्पित हैं तेरे सजल अंग,

सिहरा सा तन हे सद्यस्नात!

भीगी अलकों के छोरों से

चूती बूँदे कर विविध लास!

रुपसि तेरा घन-केश पाश!

 

सौरभ भीना झीना गीला

लिपटा मृदु अंजन सा दुकूल;

चल अञ्चल से झर झर झरते

पथ में जुगनू के स्वर्ण-फूल;

दीपक से देता बार बार

तेरा उज्जवल चितवन-विलास!

रुपसि तेरा घन-केश पाश!

 

उच्छ्वसित वक्ष पर चंचल है

बक-पाँतों का अरविन्द-हार;

तेरी निश्वासें छू भू को

बन बन जाती मलयज बयार;

केकी-रव की नूपुर-ध्वनि सुन

जगती जगती की मूक प्यास!

रुपसि तेरा घन-केश पाश!

 

इन स्निग्ध लटों से छा दे तन,

पुलकित अंगों से भर विशाल;

झुक सस्मित शीतल चुम्बन से

अंकित कर इसका मृदुल भाल;

दुलरा देना बहला देना,

यह तेरा शिशु जग है उदास!

रुपसि तेरा घन-केश पाश!

DISCUSSION

blog comments powered by Disqus

सबसे लोकप्रिय

poet-image

खेलूँगी कभी न होली

खेलूँगी कभी न होली उससे जो नहीं...

poet-image

सब बुझे दीपक जला लूं

सब बुझे दीपक जला लूं घिर रहा तम...

poet-image

पत्रोत्कंठित जीवन का विष बुझा हुआ है

पत्रोत्कंठित जीवन का विष बुझा हुआ...

poet-image

हो कहाँ अग्निधर्मा नवीन ऋषियों

कहता हूँ¸ ओ मखमल–भोगियों। श्रवण...

poet-image

धूप सा तन दीप सी मैं

धूप सा तन दीप सी मैं!  उड़ रहा...

ad-image