मुहब्बत

Bashirbadr 275x153.jpg

ये चाँदनी भी जिन को छूते हुए डरती है

ये चाँदनी भी जिन को छूते हुए डरती है दुनिया उन्हीं फूलों को पैरों से मसलती है शोहरत की बुलंदी भी पल भर का तमाशा है जिस डाल पे बैठे हो वो टूट भी सकती है लोबान में चिंगारी जैसे कोई रख दे यूँ याद तेरी शब भर सीने में सुलगती है आ जाता है ख़ुद खींच कर दिल सीने से पटरी पर जब रात की सरहद से इक रेल गुज़रती है आँसू कभी पलकों पर ता देर नहीं रुकते उड़ जाते हैं ये पंछी जब शाख़ लचकती है ख़ुश रंग परिंदों के लौट आने के दिन आये बिछड़े हुए मिलते...

Bashirbadr 275x153.jpg

दुआ करो कि ये पौधा सदा हरा ही लगे

दुआ करो कि ये पौधा सदा हरा ही लगे उदासियों से भी चेहरा खिला-खिला ही लगे   ये चाँद तारों का आँचल उसी का हिस्सा है कोई जो दूसरा ओढे तो दूसरा ही लगे   नहीं है मेरे मुक़द्दर में रौशनी न सही ये खिड़की खोलो ज़रा सुबह की हवा ही लगे   अजीब शख़्स है नाराज़ होके हंसता है मैं चाहता हूँ ख़फ़ा हो तो वो ख़फ़ा ही लगे

Saahir ludhianavi 275x153.jpg

खूबसूरत मोड़

  चलो इक बार फिर से अज़नबी बन जाएँ हम दोनों न मैं तुमसे कोई उम्मीद रखो दिलनवाज़ी की न तुम मेरी तरफ देखो गलत अंदाज़ नज़रों से न मेरे दिल की धड़कन लडखडाये मेरी बातों से न ज़ाहिर हो हमारी कशमकश का राज़ नज़रों से   तुम्हे भी कोई उलझन रोकती है पेशकदमी से मुझे भी लोग कहते हैं की ये जलवे पराये हैं मेरे हमराह भी रुसवाइयां हैं मेरे माजी की तुम्हारे साथ में गुजारी हुई रातों के साये हैं   तआरुफ़ रोग बन जाए तो उसको भूलना बेहतर...

Saahir ludhianavi 275x153.jpg

मायूस तो हूं वायदे से तेरे

मायूस तो हूं वायदे से तेरे, कुछ आस नहीं कुछ आस भी है. मैं अपने ख्यालों के सदके, तू पास नहीं और पास भी है.    दिल ने तो खुशी माँगी थी मगर, जो तूने दिया अच्छा ही दिया. जिस गम को तअल्लुक हो तुझसे, वह रास नहीं और रास भी है.   पलकों पे लरजते अश्कों में तसवीर झलकती है तेरी.  दीदार की प्यासी आँखों को, अब प्यास नहीं और प्यास भी है.

Saahir ludhianavi 275x153.jpg

मैंने जो गीत तेरे प्यार की ख़ातिर लिक्खे

मैंने जो गीत तेरे प्यार की ख़ातिर लिक्खे  आज उन गीतों को बाज़ार में ले आया हूँ  आज दुकान पे नीलाम उठेगा उन का  तूने जिन गीतों पे रक्खी थी मुहब्बत की असास  आज चाँदी की तराज़ू में तुलेगी हर चीज़  मेरे अफ़कार मेरी शायरी मेरा एहसास    जो तेरी ज़ात से मनसूब थे उन गीतों को  मुफ़्लिसी जिन्स बनाने पे उतर आई है  भूक तेरे रुख़-ए-रन्गीं के फ़सानों के इवज़  चंद आशिया-ए-ज़रूरत की तमन्नाई है    देख इस अर्सागह-ए-मेहनत-ओ-सर्माया...

Saahir ludhianavi 275x153.jpg

ताजमहल

ताज तेरे लिये इक मज़हर-ए-उल्फ़त[1]ही सही  तुझको इस वादी-ए-रंगीं[2]से अक़ीदत[3] ही सही   मेरी महबूब[4] कहीं और मिला कर मुझ से!    बज़्म-ए-शाही[5] में ग़रीबों का गुज़र क्या मानी  सब्त[6] जिस राह में हों सतवत-ए-शाही[7] के निशाँ  उस पे उल्फ़त भरी रूहों का सफ़र क्या मानी    मेरी महबूब! पस-ए-पर्दा-ए-तशहीर-ए-वफ़ा[8]    तू ने सतवत[9] के निशानों को तो देखा होता  मुर्दा शाहों के मक़ाबिर[10] से बहलने वाली  अपने तारीक[11]...

1948 275x153.jpg

एक मुलाकात

मैं चुप शान्त और अडोल खड़ी थी सिर्फ पास बहते समुन्द्र में तूफान था……फिर समुन्द्र को खुदा जाने क्या ख्याल आया उसने तूफान की एक पोटली सी बांधी मेरे हाथों में थमाई और हंस कर कुछ दूर हो गया   हैरान थी…. पर उसका चमत्कार ले लिया पता था कि इस प्रकार की घटना कभी सदियों में होती है…..   लाखों ख्याल आये माथे में झिलमिलाये   पर खड़ी रह गयी कि उसको उठा कर अब अपने शहर में कैसे जाऊंगी?   मेरे शहर की हर गली संकरी...

1948 275x153.jpg

यह कैसी चुप है

यह कैसी चुप है कि जिसमें पैरों की आहट शामिल है कोई चुपके से आया है -- चुप से टूटा हुआ -- चुप का टुकड़ा -- किरण से टूटा हुआ किरण का कोई टुकड़ा यह एक कोई "'वह'' है जो बहुत बार बुलाने पर भी नही आया था | और अब मैं अकेली नहीं मैं आप अपने संग खड़ी हूँ शीशे की सुराही में नज़रों की शराब भरी है -- और हम दोनों जाम पी रहे हैं वह टोस्ट दे रहा उन लफ्जों के जो सिर्फ़ छाती में उगते हैं | यह अर्थों का जश्न है --- ...

Mg 3277 275x153.jpg

याद

आज सूरज ने कुछ घबरा कर रोशनी की एक खिड़की खोली बादल की एक खिड़की बंद की और अंधेरे की सीढियां उतर गया…. आसमान की भवों पर जाने क्यों पसीना आ गया सितारों के बटन खोल कर उसने चांद का कुर्ता उतार दिया…. मैं दिल के एक कोने में बैठी हूं तुम्हारी याद इस तरह आयी जैसे गीली लकड़ी में से गहरा और काला धूंआ उठता है…. साथ हजारों ख्याल आये जैसे कोई सूखी लकड़ी सुर्ख आग की आहें भरे, दोनों लकड़ियां अभी बुझाई हैं वर्ष कोयले की...

Chandan das na jee bhar ke dekha 275x153.png

न जी भर के देखा

  कई साल से कुछ ख़बर ही नहीं कहाँ दिन गुज़ारा कहाँ रात की उजालों की परियाँ नहाने लगीं नदी गुनगुनाई ख़यालात की मैं चुप था तो चलती हवा रुक गई ज़ुबाँ सब समझते हैं जज़्बात की सितारों को शायद ख़बर ही नहीं मुसाफ़िर ने जाने कहाँ रात की मुक़द्दर मेरे चश्म-ए-पुर'अब का बरसती हुई रात बरसात की

सबसे लोकप्रिय

poet-image

हो कहाँ अग्निधर्मा नवीन ऋषियों

कहता हूँ¸ ओ मखमल–भोगियो। श्रवण...

poet-image

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी आप...

poet-image

अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी

हमने खोला आलमारी को, बुला रहे हैं...

poet-image

भारत महिमा

हमारे संचय में था दान, अतिथि थे...

poet-image

लू के झोंकों झुलसे हुए थे जो

लू के झोंकों झुलसे हुए थे जो, ...

ad-image